किशोरियों को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाने को लेकर शहर थाना प्रभारी द्वारा थाना में कार्य करने की दी गई विस्तृत जानकारी
पलामू एसपी के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ने केजी सीएम एक्सीलेंस स्कूल की छात्राओं को थाना बुलाकर उन्हें पुलिस प्रक्रिया, आपातकालीन नंबर 112, और एफआईआर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने...

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के आदेशानुसार शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार द्वारा सोमवार को शहर के केजी सीएम एक्सीलेंस स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्राओं को शहर थाना में बुलाकर बारी-बारी से सभी रूम एवं टेबल का भ्रमण करते हुए थाना में कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से बेहिचक पुलिस से संपर्क कर सहायता ले सके और 112 डायल जैसे आपातकालीन नंबर की उपयोगिता को समझ सके।शहर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने छात्राओं को एफआईआर कराने की प्रक्रिया किसी अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस किस प्रकार घटनास्थल पर पहुँचती है और आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर हिरासत तक की प्रक्रिया कैसे संचालित होती है यह जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं को 112 नंबर डायल की सेवा की उपयोगिता, ऑनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया और पुलिस द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले हथियारों, विशेषकर पिस्टल, की कार्यप्रणाली से भी परिचित कराया गया।स्कूली छात्राओं ने बताया कि उन्हें पहले पुलिस से डर लगता था लेकिन थाना भ्रमण और जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि पुलिस आम नागरिकों की रक्षक है और किसी भी समस्या की स्थिति में थाने आकर सहायता प्राप्त करना आसान है। बाद में उनके साथ आए शिक्षकों को स्मृति-स्वरूप पौधा भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।