SDM Vipin Kumar Dubey Holds Meeting on Crime Control and National Security in Mahuadand अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने का दिया निर्देश, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSDM Vipin Kumar Dubey Holds Meeting on Crime Control and National Security in Mahuadand

अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने का दिया निर्देश

महुआडांड़ में एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक में अपराधों पर नियंत्रण और विदेशी नागरिकों की पहचान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने का दिया निर्देश

महुआडांड़, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड के बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे अपराधों और इस पर नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए एसडीमए श्री दुबे ने बताया कि हमारा अनुमंडल क्षेत्र पर्यटन के रूप में भी विश्व प्रसिद्ध है। और यहां विदेशों से भी विदेशी नागरिक आते हैं। भारत सरकार के द्वारा हाल ही में हुए आतंकी घटना के बाद विशेष रूप से पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनुमंडल में भी सजग रहने की आवश्यकता है। एसडीओ श्री दुबे ने पुलिस पदाधिकारी से अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने एवं विशेष रूप से पाकिस्तान एवं बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने का निर्देश दिया। इसे लेकर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थलों एवं होटलों में छापेमारी करने समेत अन्य कहीं निर्देश दिए। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि ऐसे नागरिकों की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारीयों को दें। बैठक में मुख्य रूप से महुआडांड़ बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, बारेसाढ़ थाना प्रभारी,गारू थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।