Bride s Dream Shattered as Groom s Ex-Girlfriend Crashes Engagement in Binouli सगाई कार्यक्रम में पहुंच गई प्रेमिका, युवती का रिश्ता टूटा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBride s Dream Shattered as Groom s Ex-Girlfriend Crashes Engagement in Binouli

सगाई कार्यक्रम में पहुंच गई प्रेमिका, युवती का रिश्ता टूटा

Bagpat News - बिनौली क्षेत्र के एक गांव की युवती का दुल्हन बनने का सपना शादी से एक दिन पहले टूट गया। रविवार को सगाई के दौरान दूल्हे की पूर्व प्रेमिका आई और कहा कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शोषण किया। युवती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
सगाई कार्यक्रम में पहुंच गई प्रेमिका, युवती का रिश्ता टूटा

बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का दुल्हन बनने का सपना उसकी शादी से एक दिन पहले टूट गया। शादी से एक दिन पहले रविवार को सगाई लेकर दिल्ली युवक के घर पहुंचे युवती के परिजनों के सामने युवक की प्रेमिका पहुंच गई। इसके बाद युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। उन्होंने युवक पक्ष के लोगों के खिलाफ बिनौली थाने में तहरीर दी। घटना को लेकर युवती और उसकी मां को गहरा सदमा लगा है। बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता दिल्ली के प्रताप नगर के रहने वाले एक युवक से तय हुआ था।

सोमवार को युवक पक्ष बारात लेकर आने वाले थे। इससे पहले रविवार को युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ सगाई लेकर युवक के घर दिल्ली पहुंचे। सगाई कार्यक्रम के दौरान होने वाले दुल्हे की प्रेमिका पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि युवक उसका पांच साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है। आरोप लगाया कि वह उसका गर्भपात भी करा चुका है। युवती ने युवक से शादी करने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि किसी अन्य से उसकी शादी नहीं होने देगी। उन सबकों जेल पहुंचा देगी। युवती की बात सुनकर युवक पक्ष के लोग सगाई स्थल को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद युवती के पक्ष के लोग रिश्ता तोड़कर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि सगाई कार्यक्रम व उससे पहले हुए कार्यक्रमों में उनके छह लाख रुपये खर्च हो चुके है। इस बात की जानकारी जैसे ही युवती और उसकी मां को हुई तो दोनो को गहरा सदमा लगा। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ बिनौली थाने में तहरीर दी। बिनौली इंस्पेक्टर शिवदत्त ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।