Severe Rain and Hailstorm Causes Waterlogging in Latehar तेज मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार हुई बारिश ,टिकोरे और सब्जियों को भारी नुकसान की संभावना, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSevere Rain and Hailstorm Causes Waterlogging in Latehar

तेज मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार हुई बारिश ,टिकोरे और सब्जियों को भारी नुकसान की संभावना

लातेहार में सोमवार की शाम तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे शिवपुरी मोहल्ला, चदनडीह और अन्य क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। अधिवक्ता श्याम किशोर पांडे ने नगर पंचायत की लापरवाही का आरोप लगाया, क्योंकि पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
तेज मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार हुई बारिश ,टिकोरे और सब्जियों को भारी नुकसान की संभावना

लातेहार, प्रतिनिधि। सोमवार की शाम 5:00 अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ कई क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई। मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के शिवपुरी मोहल्ला, चदनडीह, मेन रोड, गिजिनियाटांड़, बाजारटांड़ समेत कई इलाकों में बारिश से जलजमाव हो गई। वही स्टेंट बैंक के सामने पेड़ की डाली टूट कर पेड़ पर ही लटक गई। ग्रामीणों इलाकों में भी पेड़ गिरने की सूचना मिली। तेज हवा के कारण आम के टिकोरे और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाने की संभावना व्यक्त की गई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार 8 से 10 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। शहर के अंबाकोठी के निवासी सह अधिवक्ता श्याम किशोर पांडे के आवासीय कार्यालय में बारिश का पानी घुस गया। जिससे उनके कार्यालय कक्ष में रखा कई दस्तावेज पूरी तरह से पानी में डूब गया। इसकी जानकारी देते हुए अधिवक्ता श्री पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से नगर पंचायत के कर्मियों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि नाली जाम होने की शिकायत करते हुए नगर पंचायत के कुर्मी रणधीर कपूर को पूरी तरह से अवगत कराया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नाली साफ कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसका परिणाम हुआ कि पानी उनके कार्यालय में घुस गया। इधर अन्य प्रखंडों में बारिश से नुकसान होने की सूचना मिली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।