महामंत्री पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
Bagpat News - जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया। इससे वादकारियों को बिना सुनवाई लौटना पड़ा। अधिवक्ताओं ने एसपी...

जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर हमला होने के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता न्यायायिक कार्यो से विरत रहे। जिसके चलते वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें बगैर सुनवाई के ही वापस लौटना पड़ा। उधर, अधिवक्ताओं ने एसपी से वार्ता करते हुए गोली चलाने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किए जाने और महामंत्री को सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर पांच दिन पहले बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने फायर झौंका था। कल्याण सिंह ने बताया था कि उनके फार्म पर गेहूं की कटाई चल रही थी। उसके चाचा मजदूरों के साथ गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग करा रहे थे।
शाम करीब सात बजे वह घर से चाचा ओर मजदूरों का खाना लेकर खेत पर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक खेत के पास पहुंची, तो पीछे से एक बाइक आई। उस पर तीन बदमाश सवार थे। आरोप लगाया कि इसके बाद बदमाशों ने तमंचे से फायर झौंका, लेकिन वह गोली लगने से बाल-बाल बच गया। गोली चलते ही उसने शौर मचा दिया। जिसके बाद बदमाश बाइक दौड़ाकर वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक वह बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। जिसके चलते अधिवक्ता आक्रोशित हो चले है। सोमवार को वे घटना को लेकर न्यायायिक कार्यों से विरत रहे। दोपहर के समय वे एसपी से मिले और उनसे बदमाशों को पकड़वाने की मांग की। उनका कहना था कि यदि हमलावर जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए, तो बड़े आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। वहीं, अधिवक्ताओं ने महामंत्री कल्याण सिंह को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। वहीं, अधिवक्ताओं के न्यायायिक कार्यों से विरत रहने के कारण वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ी। न्यायालय में चल रहे उनके मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। उन्हें बगैर सुनवाई हुए ही वापस घर लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।