Underpass Construction on National Highway in Gajraula to be Completed by June Easing Traffic Congestion जून में तैयार होगा हाईवे का अंडरपास, वाहन चालकों को जाम से मिलेगी निजात, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsUnderpass Construction on National Highway in Gajraula to be Completed by June Easing Traffic Congestion

जून में तैयार होगा हाईवे का अंडरपास, वाहन चालकों को जाम से मिलेगी निजात

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। गजरौला में नेशनल हाईवे पर बन रहे अंडरपास का निर्माण कार्य जून माह तक पूरा होगा। इसके बाद वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दरअसल

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
जून में तैयार होगा हाईवे का अंडरपास, वाहन चालकों को जाम से मिलेगी निजात

गजरौला में नेशनल हाईवे पर बन रहे अंडरपास का निर्माण कार्य जून माह तक पूरा होगा। इसके बाद वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दरअसल नेशनल हाईवे पर सिक्सलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने पर लोगों का सफर आसान हो सकेगा। क्षेत्र में एनएचएआई दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सिक्सलेन का निर्माण कार्य करा रहा है। दिल्ली से लखनऊ तक सिक्सलेन का कार्य पूरा हो गया है। गजरौला से बृजघाट तक अधूरा पड़ा काम अभी चल रहा है। हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र में आवाजाही के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। अब बताया जा रहा है कि निर्माणधीन अंडरपास का कार्य जून माह तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी व सफर भी आसान हो सकेगा। एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि अंडरपास के निर्माण को लेकर एनएचएआई अधिकारियों से बात कर काम जल्द पूरा कराने के लिए कहा जाएगा ताकि लोगों को जाम की समस्या से जल्द मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।