रेलवे स्टेशन मार्ग पर तीन घंटे लगा जाम
सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक बजे के बाद सबौर रेलवे स्टेशन

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक बजे के बाद सबौर रेलवे स्टेशन से बाईपास थाने तक तीन घंटे जाम लगा रहा। वहीं सबौर एनएच 80 पर जीरोमाइल से लेकर ब्राह्मण टोला तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जिसके कारण रुक-रुक कर जाम लग रहा था। इस जाम में प्रखंड क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के वाहन और उस पर सवार बच्चे लगभग तीन घंटे तक फंसे रहे। इस बीच पुलिस घंटों तक जाम छुड़ाने को लेकर नहीं दिखी। सबौर कॉलेज सड़क मार्ग से तीन हाईवा और ओवरलोड ईट लदे ट्रैक्टर घुस जाने के कारण सड़क पर जाम लग गया।
जाम की सूचना पर सबौर थाने की पुलिस और 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास शुरू किया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि सबौर रेलवे स्टेशन सड़क का निर्माण किया गया है। छोटी सड़क होने के कारण वाहनों का दबाव पड़ने पर जाम लग जाता है। भारी वाहन प्रवेश करने पर रोक है। पकड़ कर जुर्माना लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।