Passengers Face Overcharging Issues by Private Vehicle Drivers in Sunargadha अधिक भाड़ा लेने की शिकायत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPassengers Face Overcharging Issues by Private Vehicle Drivers in Sunargadha

अधिक भाड़ा लेने की शिकायत

सूर्यगढ़ा में निजी यात्री गाड़ियों के चालकों द्वारा यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूलने की शिकायतें कई वर्षों से की जा रही हैं। नगर परिषद के गठन के तीन साल बाद भी भाड़ा निर्धारण नहीं हुआ है। मुंगेर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 6 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
अधिक भाड़ा लेने की शिकायत

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के बाजार से मुंगेर, लखीसराय और अन्य स्थानों पर जाने के लिए निजी यात्री गाड़ियों के चालकों के द्वारा यात्रियों से अधिक भाड़ा लेने की शिकायत कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। लोगों ने कहा कि तीन साल से ज्यादा का समय तो नगर परिषद के गठन का हो गया,मगर अब तक भाड़ा निर्धारण का कार्य नहीं किया गया। मुंगेर 33 किलोमीटर जाने में साठ रुपए भाड़ा लगता है,जब कि लखीसराय स्टेशन का चालीस रुपए है। यह विषम भाड़ा है। लोकल गांवों में जाने का भी अधिक भाड़ा है।

सूर्यगढ़ा से लखीसराय और मुंगेर जाने के लिए अभी स्पांन्सर्ड या निजी बसें चलती हैं। एकाध कोई पथ परिवहन निगम की बस कभी मुंगेर से पटना के लिए चलती है तो तो कभी बंद हो जाती है। लखीसराय विद्यापीठ से होकर बेगूसराय के लिए बसों का आना -जाना गत चार सालों से बंद है। मुंगेर और लखीसराय के लिए पथ परिवहन निगम की लोकल बसें गत बीस वर्षों से नहीं चल रही। ऐसे में यात्रियों को निजी गाड़ियों पर अधिक भाड़ा देकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।