sugar looted by miscreants in biharsharif three arrested by police बिहार में कहां हुआ चीनी लूटकांड, ट्रक में से गायब हो गईं 500 से ज्यादा बोरियां; 3 अरेस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newssugar looted by miscreants in biharsharif three arrested by police

बिहार में कहां हुआ चीनी लूटकांड, ट्रक में से गायब हो गईं 500 से ज्यादा बोरियां; 3 अरेस्ट

बिहार में चीनी लूटकांड से हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने बड़ी ही चालाकी से ट्रक में रखी चीनी की 500 से ज्यादा बोरियों को गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्तान टीम हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, बिहारशरीफTue, 6 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां हुआ चीनी लूटकांड, ट्रक में से गायब हो गईं 500 से ज्यादा बोरियां; 3 अरेस्ट

बिहार में अपराधियों ने चीनी लूटकांड को अंजाम दे दिया है। दरअसल राज्य के बिहारशरीफ जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास 26 अप्रैल को लावारिस हालत में ट्रक मिला था। बाद में जानकारी हुई कि ट्रक पर लदी 600 बोरा चीनी गायब थी। चालक भी गायब था। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा कर लिया। 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर 55 बोरा चीनी बरामद की गयी है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इसमें चालक की भी संलिप्तता थी।

उन्होंने बताया कि बिचली खंदक मोहल्ला निवासी व्यवसायी सत्येन्द्र कुमार ने दीपनगर थाने में प्राथमिकी करायी थी। प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने गोपालगंज से ट्रक पर 600 बोरा चीनी मंगवाया था। इसकी कीमत करीब 12 लाख 88 हजार रुपये थी। ट्रक 24 अप्रैल को गोपालगंज से रवाना हुआ था। 25 अप्रैल को चालक ने फतुहा पहुंचने की सूचना दी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें:कार में किडनैप कर गला दबा मार डाला, बिहार में जमीन के लिए बुजुर्ग का मर्डर

अगली सुबह मामू-भगीना मोड़ के पास खाली ट्रक बरामद हुआ। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तीन मई को पटना से तीनों को पकड़ा गया। खाजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट निवासी सत्यप्रकाश राय, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड निवासी प्रदीप कुमार व गुलजारबाग, चैलीटांड निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

राकेश पटना के गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है। उसी ने इसकी साजिश रची थी। पूछताछ में पता चला कि फतुहा से चीनी को अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया था। अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर बाकी बची चीनी को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा, सचिवालय आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को लिखा खत
ये भी पढ़ें:बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कइयो को नोटिस, क्या है वजह