Waqf land search starts in Bihar 23 places list sent from this district बिहार में वक्फ की जमीन की खोज-खबर शुरू, इस जिले से 23 जगहों की सूची भेजी गई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWaqf land search starts in Bihar 23 places list sent from this district

बिहार में वक्फ की जमीन की खोज-खबर शुरू, इस जिले से 23 जगहों की सूची भेजी गई

वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद बिहार में सरकार ने वक्फ की जमीन की खोज-खबर करना शुरू कर दिया है। भागलपुर जिले से 23 जगहों पर स्थित जमन की सूची भेजी गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 6 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में वक्फ की जमीन की खोज-खबर शुरू, इस जिले से 23 जगहों की सूची भेजी गई

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद नए वक्फ कानून को लागू करने की दिशा में सरकार की कोशिशें जारी हैं। इस बीच बिहार में वक्फ की जमीन की सरकारी स्तर पर खोज खबर शुरू हो गई है। वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत भागलपुर जिले में वक्फ इस्टेट की जमीन की जांच की जाएगी। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 23 जगहों पर स्थित प्लॉट की सूची वक्फ के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक को भेजी है।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) ने भेजे पत्र में कहा कि जिला अंतर्गत स्थित विभिन्न वक्फ इस्टेट के तौजी से बने खाता, खेसरा, रकबा और चौहद्दी आदि की जानकारी उपलब्ध कराएं। सीईओ ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव के साथ-साथ जिला अभिलेखागार पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को भी अपने-अपने स्तर से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक, खरीक मौजा, गोराडीह के भगवानपुर एवं मिल्की मौजा, सबौर के ताल बरैल, राजपुर एवं सबौर मौजा, पीरपैंती के कुमारपुर, नाथनगर के कबीरपुर, शाहपुर, मनोहरपुर एवं राजपुर, जगदीशपुर के नगर निगम एरिया, भागलपुर एवं बदर आलमपुर, नवगछिया के तेतरी प्रताप नगर, कहलगांव के अमरपुर, सन्हौला के वंशीपुर, बेला, हसनपुर, बिशुनपुर एवं लक्ष्मीपुर की जमीन की लिस्ट भेजी गई है।

ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के विरोध में सभा का मंच टूटा, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 घायल

लिस्ट में कुल 59 तौजी संख्या का ब्योरा दिया गया है, जो वक्फ इस्टेट की जमीन से अलग-अलग बना है। सुन्नी वक्फ बोर्ड का पत्र मिलने के बाद से इन जमीन से जुड़ी जानकारी सीओ से मंगाई जा रही है।

एडीएम दिनेश राम ने बताया कि संबंधित सीओ को जमीन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। 29009.52 एकड़ सिया, 169344.82 एकड़ सुन्नी बोर्ड के पास जमीन वक्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया (वामसी) की सितंबर 2024 की अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में वक्फ के नाम 8.72 लाख संपत्तियां हैं। जो 38 लाख एकड़ से अधिक भूभाग को कवर करती हैं। 8.72 लाख संपत्तियों में से 4.02 लाख का उपयोगकर्ता वक्फ हैं।

शेष वक्फ संपत्तियों के लिए स्वामित्व अधिकार स्थापित करने वाले दस्तावेज वामसी पोर्टल पर 9,279 अपलोड किए गए हैं। केवल 1,083 वक्फ डीड अपलोड किए गए हैं। बिहार में सिया वक्फ बोर्ड के पास कुल 1750 संपत्तियां हैं। जो 29009.52 एकड़ में है। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास कुल 6,866 संपत्तियां हैं। जो 169344.82 एकड़ में है।