Severe Heatwave Hits District After Rainstorm Power Outages Cause Distress गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया बेहाल , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSevere Heatwave Hits District After Rainstorm Power Outages Cause Distress

गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया बेहाल

Kausambi News - सोमवार की शाम आंधी और बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहावना था, लेकिन मंगलवार की सुबह से धूप ने उमस बढ़ा दी। गर्मी से लोग परेशान हो गए, और बिजली कटौती ने स्थिति को और खराब कर दिया। लोग पंखे और कूलर के नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी के बीच बिजली कटौती ने किया बेहाल

सोमवार की शाम जिलेभर में आंधी के साथ बूंदाबांदी से जहां मौसम सुहावना हो गया था। वहीं कुछ घंटे के बाद मंगलवार की सुबह से तल्ख धूप के चलते उमस ने डेरा डाल दिया। गर्मी से लोग पसीने से तरतबतर नजर आए। इस दौरान बिजली कटौती ने लोगों की हालत और खराब कर दी। सोमवार अपरान्ह चार बजे से मौसम में तब्दीली देखने को मिली। धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि मंगलवार की सुबह तक मौसम सुहावना बना रहा। सुबह आठ बजे के बाद से तल्ख धूप होने के कारण अचानक उमस बढ़ गई।

दोपहर तक उमस का प्रकोप इतना बढ़ा कि लोग पंखे व कूलर के नीचे भी पसीने से तरबतर रहे। इस दौरान रह-रहकर हो रही विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रोस्टिंग के नाम पर कटौती व ट्रिपिंग से जिले भर के लोग बेहाद रहे। मुख्यालय मंझनपुर में बार-बार ट्रिपिंग होने से लोगों को उमसभरी गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी तरह सरायअकिल उपकेंद्र से दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति नहीं मिलने से उपभोक्ता उमसभरी गर्मी में उबलते नजर आये। यही हाल जिले के मनौरी, पुरखास, चायल, भरवारी समेत सभी कस्बों का गांवों में देखने को मिला। जिम्मेदार हैं कि उमसभरी गर्मी में उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब अभी यह हाल है तो बारिश में होने वाली उमस के दौरान क्या हाल होगा? ग्रामीण इलाके को रोस्टर के मुताबिक भरपूर आपूर्ति देने के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी संजीदा हैं। जनपद मुख्यालय में ट्रिपिंग आम समस्या है। ट्रिपिंग होने पर पूरा प्रयास रहता है कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाय। राम प्रसाद कुशवाहा, एक्सईएन मंझनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।