नहीं हुई वाहनों की फिटनेस, ट्रांसपोर्टरों को हो रहा नुकसान
Lucknow News - फॉलोअप -रोज किराए का हजारों रुपये का नुकसान झेल रहे वाहन स्वामी -सैकड़ों कॉमर्शियल वाहन

ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ के फिटनेस सेंटर पर चौथे दिन मंगलवार को भी वाहनों की फिटनेस नहीं हो सकी। ऑनलाइन फीस जमा नहीं होने के कारण ही यह समस्या बनी हुई है। ऐसे में सैकड़ों कॉमर्शियल वाहन खड़े हो गए हैं। वाहन स्वामियों को रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। सामानों की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लखनऊ में इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर वाहन पोर्टल से ऑन लाइन फीस जमा होने के बाद ही वाहनों को फिटनेस कराने के लिए स्लाट दिया जाता है। उसी के आधार पर फिटनेस टेस्ट कर प्रमाण पत्र दिया जाता है। शुक्रवार की दोपहर से ही सिस्टम बंद होने से फिटनेस के लिए फीस जमा नहीं हो रही है।
विभाग के अनुसार सिस्टम को इंटीग्रेट किया जा रहा है ताकि फिटनेस टेस्ट होते ही उसकी रिपोर्ट भी वाहन पोर्टल पर आ जाए। ऐसा होने से किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका नहीं रहेगी। उधर, मंगलवार को भी फीस जमा नहीं होने से सैकड़ों कॉमर्शियल वाहन खड़े हो गए हैं। इसमें ट्रकों की संख्या ज्यादा है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि चार दिन से कॉमर्शियल वाहन खड़े हैं। आगे पता नहीं कितना और समय लगेगा। ऐसे में रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। कोट- वाहनों की फिटनेस न होने से कॉमर्शियल वाहन खड़े हो गए हैं। वाहन स्वामियों को रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। ट्रांसपोर्टर अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हरप्रीत सिंह भाटिया, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन कोट- फिटनेस नहीं होने से ट्रांसपोर्टरों को आ रही समस्याओं से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। सिस्टम को इंटीग्रेट करने का काम चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही सिस्टम काम करने लगेगा और फिटनेस का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। संजय तिवारी, आरटीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।