Waqf Reform Bill Discussion at IIMT College Support from Muslim Community Leaders वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsWaqf Reform Bill Discussion at IIMT College Support from Muslim Community Leaders

वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा

ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने वक्फ सुधार बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। वक्फ संशोधन बिल की चर्चा को गंभीरता से सुना और समर्थन किया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि वक्फ सुधार बिल से गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को सहारा मिलेगा। इस बिल से किसी भी मुस्लिम समाज को कोई हानि नहीं है, ये बिल माफियाओं के कब्जे से वक्फ की सम्पत्तियों का मुक्त कराने का है। विपक्ष लोगों में भ्रम फैला रहा है। उस भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा मुस्लिम आबादियों में वक्फ सुधार अधिनियम के लिए जन जागरण अभियान चला रही है।

वहीं एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वक्फ सुधार अधिनियम से अब पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दीपक भारद्वाज, सुभाष भाटी, पवन रावल, सरफराज अली, कर्मवीर आर्य, राहुल पंडित, सत्यपाल शर्मा, एहसान खान, उस्मान प्रधान, जाफर नकवी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।