पाक बॉर्डर पर गरजेंगे सेना के फाइटर जेट, हवाई अभ्यास करेगी सेना; आतंक की फैक्ट्री में मची खलबली
भारत ने पाकिस्तान सीमा के पास 7 और 8 मई को बड़े पैमाने पर वायुसेना अभ्यास की तैयारी कर ली है। इसके लिए NOTAM जारी कर दिया गया है।

भारतीय वायुसेना आने वाले 7 और 8 मई को पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बड़ा एयर एक्सरसाइज करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये युद्धाभ्यास खास तौर पर राजस्थान के इलाको में होगा जो दक्षिण पश्चिमी एयर कमांड के अधीन आता है। यह अभ्यास ऐसे समय पर हो रहा है जब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उलंघन कर रहा है।
सेना अधिकारियों को नोटिस
इस अभ्यास को लेकर ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) भी जारी कर दिया गया है। NOTAM एक आधिकारिक चेतावनी होती है जिससे संबंधित क्षेत्र में वायु यातायात को आगाह किया जाता है कि वहां विशेष सैन्य गतिविधि चल रही है। इससे यह भी साफ हो जाता है कि अभ्यास में लड़ाकू विमानों की भारी आवाजाही रहेगी।
ये एक्सरसाइज ऐसे वक्त में हो रहा है जब पाकिस्तान एक बार फिर सीजफायर की शर्तों को रौंदते हुए एलओसी पर अकारण फायरिंग कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी और जम्मू जैसे ज़िलों में लगातार फायरिंग की जा रही है। हालात तब और बिगड़े जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया और पाकिस्तान की छाती पर सीधा वार किया।
लगातार हदें पार कर रहा पाक
24 अप्रैल की रात से ही पाकिस्तानी सेना एलओसी के अलग-अलग सेक्टर्स में भारतीय चौकियों को निशाना बना रही है, लेकिन हर बार भारतीय सेना ने संयमित लेकिन सटीक जवाब दिया है। अब जब पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, तो वायुसेना का ये अभ्यास उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें इंटरनेशनल बॉर्डर, एलओसी और सियाचिन शामिल है। एलओसी पर 2021 के फरवरी में हुए सीजफायर समझौते का अब कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि पाक बार-बार उसका उल्लंघन कर रहा है।