आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता नेतृत्व कार्यशाला
रांची में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने एक दिवसीय एक्सीलेंस लीडर कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पुलक सतीश ने लीडरशिप और कॉरपोरेट सफलता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यशाला में...

रांची। आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय एक्सीलेंस लीडर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिजनेस हेड टेरास्पैन पुलक सतीश थे। कार्यशाला के संयोजक डॉ पंकज चटर्जी ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य और मुख्य अतिथि का परिचय दिया। पुलक सतीश ने लीडर एक्सीलेंस और कॉरपोरेट सेक्टर में सफलता और उच्च वेतन पाने के बारे में गुरु मंत्र दिया। कहा कि एक्सीलेंस लीडर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपने संगठन में कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित और मार्गदर्शन करता है और उन्हें संगठन के लक्ष्य की ओर ले जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।