अलबनीज की जीत पर मोदी ने दी बधाई
शब्द : 102 -------------- नई दिल्ली, एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया में अपने

शब्द : 102 -------------- नई दिल्ली, एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया में अपने समकक्ष एंथनी अलबनीज को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर फोन कर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने दोस्त एंथनी अलबनीज से बात और उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों ने नए जोश के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी व सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने के लिए साथ काम करने पर सहमति जताई है। अलबनीज आस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार दो बार चुनाव जीते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।