Inspection of Development Works at Latratu Dam to Boost Tourism कर्रा के लतरातू डैम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInspection of Development Works at Latratu Dam to Boost Tourism

कर्रा के लतरातू डैम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खूंटी के कर्रा प्रखंड में लतरातू डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने विभिन्न निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और अगले एक महीने में सभी कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा के लतरातू डैम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खूंटी, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए चल रहे विकास कार्यों का मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में जिला पर्यटन पदाधिकारी, कर्रा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के पदाधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने टिकट काउंटर, स्टाफ क्वार्टर, फूड कोर्ट, डाइनिंग एरिया, मड हाउस, कॉटेज, टॉयलेट, ओपन एयर स्टेज, सुरक्षा कार्यालय और बाउंड्री फेंसिंग समेत विभिन्न निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देश दिया कि अगले एक माह के भीतर सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

इसके बाद डैम परिसर को पर्यटकों के लिए खोला जा सकेगा। परियोजना से क्षेत्र के पर्यटन को नई पहचान मिलने की संभावना है। साथ ही यह स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और रोजगार का एक बेहतर माध्यम भी बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।