एसबीयू और महिंद्रा यूनिवर्सिटी में करार
रांची में सरला बिरला यूनिवर्सिटी और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के बीच मंगलवार को एक शैक्षणिक करार हुआ। इस एमओयू से शोध, परामर्श और अन्य गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अवसर...

रांची। सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसयूबी) और महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के बीच मंगलवार को शैक्षणिक करार हुआ। एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ यजुलु मेदुरी ने करार पर हस्ताक्षर किए। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अन्यान्य क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा। इस एमओयू से दोनों विश्विद्यालयों के छात्रों को वृहत शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रोसी जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।