Karachna Bar Association Elections Sanjay Pandey Elected President संजय अध्यक्ष और महामंत्री बने शिवेंद्र, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsKarachna Bar Association Elections Sanjay Pandey Elected President

संजय अध्यक्ष और महामंत्री बने शिवेंद्र

Gangapar News - करछना बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान में संजय पांडेय को 142 मत मिले और वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर भी चुनाव परिणाम घोषित किए गए, जिसमें शिवेंद्र सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
संजय अध्यक्ष और महामंत्री बने शिवेंद्र

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। बार एसोसिएशन करछना का मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अपराह्न चार बजे तक चले मतदान के बाद देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और संयुक्त मंत्री पदों के लिए सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। कुल 251 मत पड़े जिसमें संजय पांडेय को 142 मत मिले जबकि जबकि ध्रुवराज सिंह को 109 और 33 मतों से संजय संजय पांडेय निर्वाचित घोषित किए गए। महामंत्री शिवेंद्र सिंह प्रिंस को 135 जबकि अजय द्विवेदी 115 मत मिले। 20 मत पाकर शिवेंद्र निर्वाचित घोषित किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने सर्वाधिक 185 मत प्राप्त किए जबकि 66 मत पाकर जगदीश निषाद दूसरे स्थान पर रहे।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष में ज्ञान सिंह को 120 मत और करुणाकर सिंह चंदन को 102 मत मिले। 18 मतों से ज्ञान सिंह निर्वाचित घोषित हुए। संयुक्त मंत्री पद के लिए 81 मत धर्मेंद्र शुक्ला को मिले और देवेश द्विवेदी को 77 मत मिले। चार मतों से धर्मेंद्र शुक्ला निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद मिश्रा 119 मत मिले जबकि 77 मत पाकर रमाकांत विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर रहे। 42 मत पाकर विनोद कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए एल्डर कमेटी के लोगों ने सभी अधिवक्ता और पुलिस कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पदाधिकारियों के निर्वाचित होने के बाद नारेबाजी करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।