Manda Road Railway Station Ticket Machine Breakdown Causes Travel Woes for Passengers टिकट मशीन खराब, दर्जनों यात्रियों की छूट गई ट्रेन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsManda Road Railway Station Ticket Machine Breakdown Causes Travel Woes for Passengers

टिकट मशीन खराब, दर्जनों यात्रियों की छूट गई ट्रेन

Gangapar News - मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर टिकट मशीन अक्सर खराब रहती है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी मशीन खराब होने से मुंबई जाने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाया और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
टिकट मशीन खराब, दर्जनों यात्रियों की छूट गई ट्रेन

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के क्षेत्र व भारतगंज कस्बे को जोड़ने वाले मांडा रोड रेलवे स्टेशन का टिकट मशीन अक्सर खराब होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को भी सुबह मांडा रोड रेलवे स्टेशन का टिकट मशीन खराब होने से मुंबई जनता एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। स्टेशन पर टिकट लेने वालों की लंबी लाइन लगी रही। इसी दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन आ गई। तमाम यात्री टिकट न मिल पाने के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर अपने घर वापस लौट गए। मांडा खास निवासी प्रवेश कुमार पांडेय सहित आधा दर्जन लोगों को मुंबई जाना बहुत ही जरुरी था, इसलिए वे टिकट न मिलने पर भी एक टीसी से टिकट बनवाकर मुंबई के लिए रवाना हुए।

यात्रियों ने जानकारी दी कि मांडा रोड स्टेशन का टिकट मशीन अक्सर खराब हो जाता है। लोगों में चर्चा है कि मांडा रोड स्टेशन अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार है। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के निधन के बाद से ही मांडा क्षेत्र और व्यावसायिक कस्बे भारतगंज को जोड़ने वाले मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से अर्से से रुकने वाली तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया और अब इस स्टेशन पर यात्रियों को अक्सर मशीन खराब होने के कारण टिकट भी नहीं मिल पाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।