रीढ़ की हड्डी में उठा दर्द, जेल से जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक संजय जायसवाल
Basti News - बस्ती जिले में वर्ष 2003 के एमएलसी चुनाव के मतगणना कक्ष में घुसकर मारपीट और मतपत्र लूटने के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जिला कारागार से जिला...

बस्ती। जिले में वर्ष 2003 में एमएलसी चुनाव के मतगणना कक्ष में घुसकर मारपीट और मतपत्र लूटने के मामले में निचली अदालत से तीन साल की हुई सजा के बाद जेल में निरुद्ध बंदी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की भी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में जिला कारागार से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। आर्थो सर्जन, चेस्ट फिजीशियन और फिजीशियन की देखरेख में इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड दो में भर्ती बंदी संजय प्रताप जायसवाल के पीठ में तेज दर्द और न्यूरो के साथ रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या होने पर जिला कारागार प्रशासन ने पहले स्थानीय अस्पताल में उपचार कराया।
हालत में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां जिला कारागार के बंदी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में ट्रीटमेंट के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर दिया गया। आर्थो सर्जन डॉ. सुनील मिश्र, फिजीशिय डॉ. महेश प्रसाद और चेस्ट फिजीशियन डॉ. शैलेश कुमार ने जांच की। फिलहाल, अभी उपचार चल रहा है। उपचार के लिए गठित तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम निगरानी कर रही है। वहीं भर्ती की सूचना पर जिला अस्पताल में संगीता जायसवाल, बेटे यश जायसवाल भी पहुंचे। थोड़ी देर बाद डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भर्ती पूर्व विधायक संजय जायसवाल से मुलाकात कर तबीयत की जानकारी ली। बताया गया कि पीठ में दर्द के कारण, चलने, उठने और बैठने में परेशानी है। यह है मामला जिले में वर्ष 2003 में एमएलसी चुनाव में मतगणना कक्ष में घुसकर मारपीट और मतपत्र लूटने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। लंबी प्रक्रिया के बाद निचली अदालत ने आरोपितों में शामिल पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल को भी तीन साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को जेल भेज दिया था। वहां पहुंचने के बाद पूर्व विधायक की तबीयत बिगड़ने लगी थी। पांच मई को स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।