On the day of engagement groom girlfriend created a ruckus in front of the bride family सगाई के दिन दूल्हे की खुली पोल, लड़की वालों के सामने आ धमकी पुरानी गर्लफ्रेंड, फिर..., Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsOn the day of engagement groom girlfriend created a ruckus in front of the bride family

सगाई के दिन दूल्हे की खुली पोल, लड़की वालों के सामने आ धमकी पुरानी गर्लफ्रेंड, फिर...

बागपत में एक युवती का दुल्हन बनने का सपना उसकी शादी से एक दिन पहले टूट गया। दरअसल शादी से एक दिन पहले रविवार को सगाई लेकर दिल्ली युवक के घर पहुंचे युवती के परिजनों के सामने दूल्हे की गर्लफ्रेंड पहुंच गई।

Pawan Kumar Sharma बागपतTue, 6 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
सगाई के दिन दूल्हे की खुली पोल, लड़की वालों के सामने आ धमकी पुरानी गर्लफ्रेंड, फिर...

यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का दुल्हन बनने का सपना उसकी शादी से एक दिन पहले टूट गया। दरअसल शादी से एक दिन पहले रविवार को सगाई लेकर दिल्ली दूल्हे के घर पहुंचे युवती के परिजनों के सामने युवक की गर्लफ्रेंड पहुंच गई। इसके बाद युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। उन्होंने युवक पक्ष के लोगों के खिलाफ बिनौली थाने में तहरीर दी। वहीं, घटना को लेकर युवती और उसकी मां को गहरा सदमा लगा है।

बिनौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता दिल्ली के प्रताप नगर के रहने वाले एक युवक से तय हुआ था। सोमवार को युवक पक्ष बारात लेकर आने वाले थे। इससे पहले रविवार को युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ सगाई लेकर युवक के घर दिल्ली पहुंचे। सगाई कार्यक्रम के दौरान होने वाले दुल्हे की प्रेमिका पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि युवक उसका पांच साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा है। आरोप लगाया कि वह उसका गर्भपात भी करा चुका है।

ये भी पढ़ें:बारात निकलने से पहले मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा
ये भी पढ़ें:बीवी को मेरे पास छोड़ दो, सूदखोर की बात सुनकर बौखलाया युवक, गला घोंटकर की हत्या

युवती ने युवक से शादी करने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि किसी अन्य से उसकी शादी नहीं होने देगी। उन सबकों जेल पहुंचा देगी। युवती की बात सुनकर युवक पक्ष के लोग सगाई स्थल को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद युवती के पक्ष के लोग रिश्ता तोड़कर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि सगाई कार्यक्रम व उससे पहले हुए कार्यक्रमों में उनके छह लाख रुपये खर्च हो चुके है। इस बात की जानकारी जैसे ही युवती और उसकी मां को हुई तो दोनों को गहरा सदमा लगा। वहीं, युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ बिनौली थाने में तहरीर दी। बिनौली इंस्पेक्टर शिवदत्त ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।