एक महीने के लिए बीवी को मेरे पास छोड़ दो...सूदखोर की डिमांड सुनकर बौखलाया युवक, गला घोंटकर की हत्या
अमरोहा में पुलिस ने सूदखोद की हत्या के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी शमशेर खां ने कुछ महीने पहले हनीफ से 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। हनीफ ने ब्याज माफ करने के बदले युवक की बीवी को एक महीने के लिए छोड़ने की बात कही थी।

यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दिन पहले एक घर में हुई सूदखोर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मियां-बीवी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल सूदखोर ने ब्याज की रकम के बदले पत्नी को एक महीने साथ में रहने देने की डिमांड की थी। जिसे लेकर युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ये मामला हसनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां करीब तीन दिन पहले 70 वर्षीय बुजुर्ग हनीफ उर्फ इलायची का शव उसके ही घर में पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक दंपति को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शमशेर खां ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उसने हनीफ से अपनी मोटरसाइकिल और बैट्री गिरवी रखकर 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। आर्थिक तंगी के कारण वह रुपये नहीं दे पा रहा था जिस कारण 25 हजार पर ब्याज बढ़ता जा रहा था। इससे परेशान होकर वह पत्नी के संग कर्ज माफ करवाने के लिए 27 अप्रैल को हनीफ के घर गया। जहां शमशेर ने बीवी शाजमा को बरामदे में बैठाकर खुद हनीफ से बात करने उसके कमरे में चला गया।
शमशेर के मुताबिक वह ब्याज के पैसे माफ करने के लिए मिन्नतें की लेकिन हनीफ नहीं माना। आरोप है कि हनीफ ने यह तक कह दिया कि तू अपनी बीवी को एक महीने के लिए मेरे पास छोड दे, बदले में सारे ब्याज माफ कर दूंगा। साथ ही बाइक और बैट्री भी लौटा दूंगा। इस बात से नाराज होकर शमशेर ने कपड़े से गला दबाकर हनीफ की हत्या कर दी। फिर बरामदे में आकर बीवी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर हनीफ का शव बेड में छिपा दिया था। फिर बाइक और बेट्री लेकर वहां से चले गए।
आपरेशन त्रिनेत्र से आसान हुई राह, 25 हजार का इनाम मिला
एसपी के मुताबिक शव बरामद होने के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का खुलासा कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है। खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार का नकद इनाम भी दिया है। हालांकि, घटना के खुलासे में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। हनीफ का शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। इनमें एक युवक व युवती हनीफ के घर आते-जाते हुए दिखाई दिए थे। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षण वरुण कुमार, एसओजी के उप निरीक्षक बिजेंद्र मलिक व विकास सहरावत आदि शामिल हैं।