t20 mumbai league 8 teams to take part in auction for 280 players wednesday 8 टीमें, 280 खिलाड़ी...बुधवार को टी20 मुंबई लीग में नीलामी, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पहले ही आइकन प्लेयर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025t20 mumbai league 8 teams to take part in auction for 280 players wednesday

8 टीमें, 280 खिलाड़ी...बुधवार को टी20 मुंबई लीग में नीलामी, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पहले ही आइकन प्लेयर

आईपीएल के जैसे ही क्रिकेटरों की नीलामी के लिए एक और मंच सज रहा है। बुधवार को टी20 मुंबई लीग के लिए 8 टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। इस नीलामी में 280 खिलाड़ी शामिल होंगे। श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने पहले ही अपना आइकन प्लेयर चुन लिया है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 6 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
8 टीमें, 280 खिलाड़ी...बुधवार को टी20 मुंबई लीग में नीलामी, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पहले ही आइकन प्लेयर

टी20 मुंबई लीग की नीलामी में बुधवार को जब 280 खिलाड़ियों की बोली लगेगी तो उभरते सितारे आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी और तनुश कोटियन आकर्षण का केंद्र होंगे।

आठ टीमों वाली लीग का तीसरा सत्र 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले 17 वर्षीय म्हात्रे के अलावा रघुवंशी, कोटियन और मुशीर खान पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है।

इस पूल में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिद्धेश लाड और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

टीमों ने पहले ही आइकन खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव (ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट), अजिंक्य रहाणे (बांद्रा ब्लास्टर्स), श्रेयस अय्यर (सोबो मुंबई फाल्कन्स), पृथ्वी शऑ (नॉर्थ मुंबई पैंथर्स), शिवम दुबे (एआरसीएस अंधेरी), शार्दुल ठाकुर (ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स), सरफराज खान (आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स) और तुषार देशपांडे (मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स) शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।