MI vs GT Weather Report: क्या वानखेड़े में बारिश बनेगी विलेन? जानिए मुंबई के मौसम का हाल
MI vs GT Weather Report: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा। जानिए मुंबई का मौसम कैसा रहेगा।

MI vs GT Weather Report: मंगलवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर होगी। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा। जारी सीजन का 55वां मैच हैदराबाद में बारिश की भेंट चढ़ गया था। दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग का मौका मिला लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की पारी ही शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि क्या वानखेड़े में बारिश विलेन बनेगी? चलिए, आपको मुंबई के मौसम का संभावित हाल बताते हैं।
आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
मुंबई में आज शाम को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, शाम 7 बजे टॉस सिर्फ दो प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच के दौरान अधिकतर बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के समय आर्द्रता 25 से 40 प्रतिशत तक रह सकती है। मौसम के पूर्वानुमान को देखकर नहीं लग रहा कि वानखेड़े में बारिश कोई खास अड़ंगा लगाएगी।
मुंबई ने जीत चुकी लगातार 6 मैच
वानखेड़े स्टेडियम पारंपरिक रूप से एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है। यहां खेले गए पिछले दो आईपीएल मैचों में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15.4 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। एमआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 215/7 का स्कोर बनाकर 54 रनों से जीत हासिल की थी। मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद जबर्दस्त वापसी की है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम लगातार छह मैच जीत चुकी है।
एमआई वर्सेस जीटी हेट-टू-हेड
मुंबई का विजय रथ रोकना डीट के लिए टेढ़ी खीर होगा। तीन सत्र पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने डेब्यू के साथ आईपीएल खिताब जीता था। हार्दिक अच्छी लय में है। वह 157 रन बनाने के साथ 13 विकेट ले चुके हैं। रोहित शर्मा (293 रन) और सूर्यकुमार यादव (475 रन) भी फॉर्म में हैं। एमआई वर्सेस जीटी हेट-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आपस में 6 आईपीएल मैच खेले हैं। गुजरात ने चार जबकि मुंबई ने दो मैच जीते।