मेट गाला होस्ट्स को नहीं था शाहरुख खान के स्टारडम का अंदाजा, फिर सब्यसाची ने कही ये खास बात
मेट गाला होस्ट्स को शाहरुख खान के स्टारडम का अंदाजा नहीं था। बाद में डिजाइनर सब्यसाची ने एक्टर का परिचय देते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बताया। डिजाइनर ने कहा किंग खान की फैन फॉलोइंग लैजेंडरी है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आखिरकार मेट गाला में डेब्यू कर लिया है और इस मौके पर न्यूयॉर्क में उनके फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। उनके होटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग जोर-जोर से ‘शाहरुख… शाहरुख’ चिल्लाते नजर आए। लेकिन ब्लू कार्पेट पर एंट्री के दौरान कुछ लोगों ने उनसे उनका नाम पूछ लिया। इसपर शाहरुख ने बड़े ही विनम्र तरीके से अपनी पहचान बताई। यहां तक की मेट गाला की होस्ट्स टेयाना टेलर और ईगो न्वोडिम भी शाहरुख खान के स्टारडम का अंदाजा नहीं था। डिजाइनर सब्यसाची देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के स्टारडम का परिचय दिया।
शाहरुख खान के स्टारडम का नहीं था अंदाजा
शाहरुख इस इवेंट में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के साथ पहुंचे थे, जिन्होंने इस खास मौके के लिए शाहरुख का आउटफिट डिजाइन किया था। हालांकि, मेट गाला की होस्ट्स टेयाना टेलर और ईगो न्वोडिम को शायद शाहरुख की ग्लोबल फैन फॉलोइंग का अंदाजा नहीं था। बाद में सब्यसाची ने बात संभाली।
सब्यसाची ने संभाली बात
वोग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, वीडियो में टेयाना और ईगो, शाहरुख से बातचीत करते दिखते हैं और उन्हें “पहले मेल बॉलीवुड स्टार” के तौर पर मेट गाला में शामिल होने के लिए बधाई देते हैं। शाहरुख मुस्कराते हुए कहते हैं कि वो नर्वस हैं और ऐसे रेड कार्पेट इवेंट्स में कम ही जाते हैं। जब होस्ट्स ने पूछा कि क्या ब्लू कार्पेट से उन्हें थोड़ी राहत मिली, तो शाहरुख ने बस सिर हिलाया और बातचीत को मोड़ने की कोशिश की। फिर जब उनसे पूछा गया कि वो इस इवेंट में सबसे ज़्यादा किस बात के लिए उत्साहित हैं, तो शाहरुख ने कहा कि वो अपने बच्चों को इम्प्रेस करना चाहते हैं। इसके बाद सब्यसाची ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, “थोड़ा बैकग्राउंड देना चाहूंगा, शाहरुख खान शायद दुनिया के सबसे मशहूर इंसान हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लैजेंडरी है। जब वो होटल से बाहर निकले, तो वहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी।”
उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास ऐसा इंसान हो, और थीम हो Black Dandy, तो प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी हो जाता है। हमने कोशिश की कि शाहरुख को सिर्फ शाहरुख की तरह ही पेश करें, किसी और की तरह नहीं।” होस्ट ईगो ने जवाब दिया, “सब्या, आपने कमाल कर दिया और शाहरुख आप शानदार लग रहे हैं। उम्मीद है आपके बच्चे आप पर गर्व करेंगे,बच्चों, डैड पर गर्व करना!”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।