Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sonu Bhide Aka Nidhi Bhanushali latest photoshoot In Balck Saree Goes Viral तारक मेहता की सोनू ने ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज में कराया सिजलिंग फोटोशूट, यूजर्स बोले- बबीता जी भी फेल
Hindi Newsफोटोमनोरंजनतारक मेहता की सोनू ने ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज में कराया सिजलिंग फोटोशूट, यूजर्स बोले- बबीता जी भी फेल

तारक मेहता की सोनू ने ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज में कराया सिजलिंग फोटोशूट, यूजर्स बोले- बबीता जी भी फेल

सोनू यानी निधि को तरक मेहता से एक बड़ी पहचान मिली है। इस शो में सोनू को टप्पू सेना संग खूब मस्ती करते देखा गया।

Priti KushwahaTue, 6 May 2025 02:30 PM
1/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम एक ऐसा शो है, जिसमें काम करने वाले कई चाइल्ड आर्टिस्ट को दर्शकों ने अपनी आंखों के सामने ही बड़ा होता देखा है। इसमें शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली का नाम भी शामिल है।

2/10

निधि भानुशाली

सोनू यानी निधि को तरक मेहता से एक बड़ी पहचान मिली है। इस शो में सोनू को टप्पू सेना संग खूब मस्ती करते देखा गया।

3/10

एक्टिंग से बना ली दूरी

निधी आज शो का हिस्सा नहीं है, इसके बावजूद दर्शक उन्हें काफी प्यार देते हैं। उन्होंने फिलहाल एक्टिंग से दूरी बना ली है। इस वक्त निधि पूरी दुनिया की सैर कर रही हैं और अपने एडवेंचर ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहतीं हैं।

4/10

निधि की ने पोस्ट की बोल्ड तस्वीरें

इसी बीच निधि की ने अपने बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर आग लगा रही हैं। इन तस्वीरों में निधी ने भले ही साड़ी पहनी है, लेकिन इसके बावजूद वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

5/10

ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ कैरी किया स्ट्रैपलेस ब्लाउज

निधि ने ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की राजस्थानी चूड़ियां पहनी हैं।

6/10

खास ज्वैलरी

साड़ी के साथ ही निधी ने कानों में लॉन्ग झुमके और कमरबंद भी पहना था, जो उनके लुक को और भी निखार रहा है।

7/10

नाभि पर बना टैटू

दोनों हाथों पर निधी टैटू भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। साथ ही उनकी नाभि पर बना टैटू देख फैंस नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं।

8/10

फ्लॉन्ट किया कमर

निधी इन तस्वीरों में अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में वो अपनी कमर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

9/10

कर्ली हेयरस्टाइल

निधि ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया है। साथ ही निधि के कर्ली हेयरस्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। निधि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

10/10

करीना से इंस्पायर है लुक

इन तस्वीरों पर कमेंट कर यूजर्स निधि की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई ने कहा कि निधि का लुक अशोका फिल्म में करीना से इंस्पायर है तो कई ने कहा कि सोनू के सामने बबीता जी हुईं फेल।