श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रुद्रपुर में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। उन्होंने नैनीताल में नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में त्वरित न्याय की मांग की। इसके साथ...

रुद्रपुर। नैनीताल सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों, शैला नेगी को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म करने आदि की धमकी देकर उत्पीड़न करने वाले गुंडा तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने और दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक बच्ची को न्याय प्रदान करने की मांग को लेकर को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। उन्होंने नैनीताल में नाबालिक बच्ची के साथ में घटित दुष्कर्म मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर आरोपी को अधिकतम और उचित दंड दिया जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में शिव देव सिंह, कैलाश भट्ट, मुकुल, सुनीता देवी, सौरभ कुमार, सुरेंद्र सिंह रावत, मदन मोहन, फिरोज खान, राजेश तिवारी, ललित मटियाली आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।