इतिहास विभाग की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता में शीतल पोखरियाल, सौरव रावत और मीनाक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय...

कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इतिहास विभाग प्रभारी डा. प्रवीन जोशी ने बताया कि विभाग की ओर से वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 20 फरवरी को उत्तराखंड संस्कृति एवं पर्यटन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शीतल पोखरियाल ने प्रथम, सौरव रावत ने द्वितीय तथा मीनाक्षी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 26 अप्रैल को जनआंदोलनों में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ऋतु कुकरेती ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रश्मि, कामिनी,अंशु सिंह, माही एवं अंजलि को सांत्वना पुरस्कार मिला। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के साथ साथ प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।