लेखपाल और उसके दो बेटों पर मारपीट का केस दर्ज
चावमंडी में सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर हुआ विवाद लेखपाल और उसके दो बेटों पर मारपीट का केस दर्ज

एक व्यक्ति ने रास्ते में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में लेखपाल व उसके दो बेटों पर हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने लेखपाल व उसके दोनों बेटों पर सोमवार की देर रात मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन मई की शाम उसके दोनों पुत्र दिल्ली से अपनी अपनी गाड़ी से लौटे थे। इस दौरान पड़ोस में सड़क पर एक गाड़ी खड़ी थी। आरोप है कि 10 मिनट तक होरन देने के बावजूद किसी ने गाड़ी को नहीं हटाया।
जब बड़े पुत्र ने पड़ोस के घर जाकर घंटी बजाई तो पड़ोस में रहने वाले लेखपाल व उसके बेटों ने गाली-गलौज करते हुए बाद में गाड़ी हटाई। आरोप है कि लेखपाल व उसके दोनों बेटों ने तेश में आकर कुछ देर बाद उनके बच्चों पर हमला कर दिया। इससे उसके पुत्रों को चोट लगी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लेखपाल निवासी चावमंडी व उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।