Stage collapsed rally against Waqf Act 12 injured including Ex education minister Chandrashekhar वक्फ कानून के विरोध में हो रही सभा का मंच टूटा, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsStage collapsed rally against Waqf Act 12 injured including Ex education minister Chandrashekhar

वक्फ कानून के विरोध में हो रही सभा का मंच टूटा, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 घायल

मधेपुरा में शनिवार को वक्फ कानून के विरोध में आयोजित सभा के दौरान मंच टूटने से भगदड़ जैले हालात बन गए। आरजेडी विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 लोग घायल हो गए।

वार्ता मधेपुराSat, 3 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के विरोध में हो रही सभा का मंच टूटा, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 घायल

बिहार के मधेपुरा में वक्फ कानून के विरोध में आयोजित सभा के दौरान हादसा हो गया। सभा के दौरान अचानक मंच टूट गया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के प्रमोद प्रभाकर भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मुस्लिम संगठनों की ओर से शनिवार को मधेपुरा में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया। मार्च के बाद लोक कला भवन परिसर में सभा का आयोजन किया गया। आरजेडी, सीपीआई समेत महागठबंधन के सभी दलों ने इस विरोध-प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया। कई विपक्षी नेता भी इस सभा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के खिलाफ अररिया में सड़कों पर मुसलमान, पप्पू यादव समेत कई नेता साथ

सभा स्थल पर बने मंच पर काफी लो जमा हो गए। मंच इतना वजन सह नहीं पाया और टूट गया। इससे सभा में अचानक भगदड़ के हालात पैदा हो गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। धक्कामुक्की में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर समेत 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीपीआई नेता प्रभाकर ने कहा कि वक्फ की जमीन पर सरकार की पैनी नजर है। सरकार उद्योगपति के हाथों उसे बेचने की साजिश रच रही है, जिसके खिलाफ हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर विशाल जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि अगर जान भी चली जाए तो यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है, जब तक कि सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती है।