बहन के बेटे की शादी में आई वृद्धा को वाहन ने कुचला
Banda News - बांदा। संवाददाता बहन के घर उसके बेटे की शादी में शामिल होने आई वृद्धा

बांदा। संवाददाता बहन के घर उसके बेटे की शादी में शामिल होने आई वृद्धा को तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे वृद्धा की मौत हो गई। कालिंजर कस्बा निवासी 80 वर्षीय मनकी पत्नी दद्दू शुक्रवार को अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने अतर्रा आई थी। शुक्रवार रात बहन के घर से पैदल अपने भाई वीरेंद्र के घर जा रही थी। सामने से आए वाहन ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने भाई वीरेंद्र का नाम ले रही थी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने भाई को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंचे भाई ने उसे उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे देखने के बाद उसे नाजुक हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। भाई ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां इलाज मिलने से पहले मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।