तीन साल पहले लगे तार, खंभे व ट्रांसफार्मर, नहीं शुरू हुई सप्लाई
Balrampur News - आक्रोश सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत जखौली के

आक्रोश सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत जखौली के ओझाडीह में एलटी विद्युत लाइन का संचालन तीन वर्षों में भी शुरू नहीं हो सका। विद्युत लाइन चालू न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत जखौली के ओझाडीह में तीन वर्ष पूर्व डीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युत योजना में एलटी विद्युत लाइन का निर्माण कराया गया था। बावजूद इसके एलटी विद्युत लाइन का संचालन शुरू नहीं किया गया है, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। दिलीप कुमार ओझा, अनिल तिवारी, अशोक ओझा, रवींद्र पांडेय, पंकज तिवारी, अनूप ओझा, राहुल, अविरल, वीरेंद्र पांडेय व ओम ओझा ने बताया कि गांव में तार, खंभे एवं ट्रांसफार्मर तो स्थापित किए गए थे, लेकिन एचटी लाइन से जोड़कर विद्युत का संचालन शुरू नहीं किया गया।
जिसके बाद ट्रांसफार्मर को खंभे से उतारकर जमीन पर रख दिया गया, जो पड़ा जंक खा रहा है। तार और खंभे बिना उपयोग के टूट-फूट कर जर्जर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की समस्या का सामना करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग किया है कि एलटी विद्युत लाइन का संचालन जल्द से जल्द कराया जाए ताकि उन्हें बिजली की समस्या से निजात मिल सके। रेहरा बाजार एसडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि जांच कर गांव में बिजली का संचालन शुरू कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।