Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDrunk Driver Hits Rinku in Greater Noida Serious Injuries and Driver Flees
कार की टक्कर से युवक घायल
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी रिंकू को एक मई की रात ड्यूटी जाते समय एक शराबी चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में रिंकू का पैर टूट गया और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 4 May 2025 10:38 PM

ग्रेटर नोएडा। कुलेसरा निवासी श्रीपाल का पुत्र रिंकू एक मई की रात ड्यूटी के लिए कंपनी जा रहा था। दुर्गा टावर गोलचक्कर के पास एक कार ने उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में रिंकू का पैर टूट गया और हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर करने वाली कार दिल्ली नंबर की है, जिसका चालक शराब के नशे में था। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि वाहन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।