Police Seize 60 Liters of Foreign Liquor in Ballia Arrest Smuggler बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Seize 60 Liters of Foreign Liquor in Ballia Arrest Smuggler

बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बलिया बेलौन पुलिस में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मीनापुर फुटानी चौक में वाहन जांच के दौरान एक टोटो से 60 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दिलशाद खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह अभियान चलाया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार बताया है। वह बलरामपुर थाना क्षेत्र के बैरागी टोला का निवासी है। रोहित ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के टुनीडिघी से शराब लेकर बारसोई, सालमारी होते हुए सनौली की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, रोहित टोटो वाहन में शराब छिपाकर ले जा रहा था।

ताकि पुलिस की नजर से बच सके। लेकिन मीनापुर के पास सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की सतर्कता से उसकी योजना विफल हो गई। जब टोटो को रोका गया और तलाशी ली गई। तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।