अन्नूपार गांव में मार्ग और जलनिकासी व्यवस्था बदहाल
Mau News - मऊ के अन्नूपार ग्रामसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण जलनिकासी, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क की समस्याओं से परेशान हैं। कई लोगों को पेयजल और सफाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।...

मऊ। विकास खण्ड कोपागंज अंतर्गत अन्नूपार ग्रामसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीण बदहाल मार्ग के साथ ही जलनिकासी की समस्या से दो चार हो रहे हैं। घरों के सामने गड्ढे में जमा नाबदान का पानी संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। आवास और पेंशन के लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जनपद के कोपागंज ब्लाक अंतर्गत अन्नूपार ग्राम पंचायत की आबादी लगभग चार हजार है। इनमें से लगभग दो हजार मतदाता भी हैं, जो प्रत्येक चुनावों में अपने मतों का प्रयोग भी करते है।
लेकिन गांव के वाशिंदे आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। ग्राम प्रधान स्तर पर शिकायत होने के बाद भी अनदेखी होती रही। ब्लॉक के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। गांव में जलनिकासी की समस्या सबसे विकराल है। कुछ स्थानों पर नाली बनी है तो उसका उपयोग नहीं हो रहा है। साथ ही खुली नाली होने के कारण इसमें कूड़ा आदि गिर कर जाम हो रहा है। अधिकतर घरों के सामने जलनिकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं होने पर लोग गड्ढा बनाकर उसमें गंदा पानी इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे इसमें से उठने वाली दुर्गंध के चलते संक्रामक रोगों की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो सफाई कर्मी की भी तैनाती है, लेकिन सफाई व्यवस्था न के बराबर है। ग्रामीणों ने बताया गांव में पेयजल के लिए पाइपलाइन का कार्य कराने के लिए प्रमुख खड़ंजा मार्ग को खोदकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस मार्ग के समतल नहीं होने से आवागम में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनधियों के साथ ही अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल निकासी के साथ ही खड़ंजा मार्ग पर इंटरलाकिंग कार्य कराए जाने की मांग की है। जच्चा बच्चा केन्द्र नहीं बनाएं जाने से हो रही परेशानी मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अन्नूपार ग्रामसभा में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आज तक जच्चा-बच्चा केन्द्र का निर्माण नहीं हो पाया है। इस कारण गर्भधात्री महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए काफी परेशान होना पड़ता है, जबकि सरकार की पहल पर अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य कराया जाता है, लेकिन जच्चा-बच्चा केन्द्र के अभाव में कर्मियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से बीमार मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग के बावजूद जच्चा-बच्चा केन्द्र नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। संक्रामक रोगों से निजात के लिए नहीं कराई जाती फॉगिंग मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा अन्नूपार में लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों और जलजमाव वाले स्थानों पर दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जाता है, जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। आबादी के नजदीक जमा गंदगी के बीच मच्छरों के पनपने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस समय मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में मच्छररोधी दवा का छिड़काव नहीं हुआ तो इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी, जिससे गर्मी के मौसम में इनके काटने से बच्चे और बूढ़े सभी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। सरकारी नलकूप की नाली में बहा रहे पानी मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अन्नूपार में जलनिकासी के लिए नाली नहीं बनाए जाने से ग्रामसभा के कुछ लोग अपने घरों के नाबदान का पानी सरकारी नलकूप की नाली में बहाने को विवश हैं। गांव के समीप खेतों की सिंचाई के लिए बनाई गई नाली लोगों के लिए जलनिकासी का साधन बनी है, लेकिन इस नाली में भी जगह-जगह अवरोध होने के चलते इसमें गंदा पानी जमा है। सफाई नहीं होने से इसमें से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। गांव के छूटे लोगों को भी सप्लाई का पानी देने की मांग मऊ। अन्नूपार गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। साथ ही गांव में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन का भी काम हो चुका है, लेकिन गांव के कुछ लोगों के यहां कनेक्शन नहीं होने से सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे शुद्ध जल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामसभा के बबलू, विवेक और गुलाब आदि ने ग्रामसभा के सभी घरों तक शुद्ध जल पहुंचाने की मांग की है। बोले ग्रामीण गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सबसे प्रमुख समस्या जल निकासी की है। नाली के अभाव में ग्रामीण अपने घरों के सामने गड्ढा बनाकर पानी बहाते हैं, जिससे अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। -माधव चौहान गांव का प्रमुख खड़ंजा मार्ग बदहाली के दौर से गुजर रहा है। मार्ग के बीच में पाइपलाइन डालने के इस मार्ग की हालत और खराब हो गई है। रात के समय इस मार्ग से निकलने में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। - अखिलेश गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। गांव में एक नहीं कई जगह हैंडंपप खराब पड़े हैं, नालियां टूटी हैं, रास्ते बदहाल हैं, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं पर किसी का भी ध्यान नहीं है। - बबलू चौहान गांव में साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति है। इस बाबत शिकायत के बाद भी कोई भी सुनने वाला नहीं है। दो सफाईकर्मी तो तैनात है, लेकिन कभी कभार ही उसका दर्शन होता है। ऐसे में स्थित बद से बदतर हो जाती है। - हरिराम सिंह गांव में जच्चा-बच्चा केन्द्र नहीं बनने से गांव की गर्भधात्री महिलाओं के साथ ही बच्चों के टीकाकरण में भारी परेशानी होती है। लोगों को कोपागंज या मुहम्मदाबाद गोहना सीएचसी में जाना पड़ता है। - नागेश्वरी देवी जलनिकासी के लिए कुछ स्थानों पर बनी नालियों के ऊपर पटिया नहीं होने से उसमें कूड़ा आदि गिरकर जाम कर दे रहा है। कई नालियां तो चोक हो गई हैं। अगर नियमित सफाई होती यह समस्या नहीं रहती। - विवेक यादव नाली का निर्माण कराया जाएगा ग्रामसभा में प्रमुखता से विकास कार्य कराया जा रहा है। जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों की सहमति से नाली का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही अन्य समस्याओं का भी समाधान का प्रयास जारी है। गांव में जच्चा बच्चा केन्द्र बनवाने के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है। -मनोज कुमार, ग्राम प्रधान, अन्नूपार, मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।