Sukhad Celebration of Surdas Jayanti in Katihar Promotes Disability Awareness कवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSukhad Celebration of Surdas Jayanti in Katihar Promotes Disability Awareness

कवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया

कवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया कवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित करायाकवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित करायाकवि स

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
कवि सूरदास ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया

कटिहार। दिव्यागों के विकास हेतु राष्ट्रीय संगठन सक्षम के कटिहार नगर इकाई द्वारा भेरिया रहिका गोशाला मध्य विद्यालय के प्रागंण में सक्षम के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सूरदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच उत्तर बिहार प्रांत के सह संयोजक विनय भूषण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गान से सम्मान किया। साथ ही विभिन्न वक्ताओं ने सूरदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुये विकलांग से दिव्यांग की पूरी यात्रा का वर्णन करते हुए यह भी लोगों ने बताया जहां 15 वीं शताब्दी में आदि कवि सूरदास की दिव्यांगता ने विश्व को श्रीकृष्ण से परिचित कराया।

वहीं वर्तमान में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सूरदास की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए राम मंदिर के मुकदमे में सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे में खड़े होकर राम मंदिर के पक्ष में गवाही देकर यह स्थापित कर दिया कि राम लला का प्रतिमा जहां विराजमान हैं वहीं राम जन्मस्थली है और इसको न्यायालय ने स्वीकार करते हुए राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया और आज उस स्थल पर भव्य राममंदिर खड़ा है। कार्यक्रम में अरुण चौधरी ने बताया कि कवि सूरदास का जयंती वैशाख शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है। इस बीच ग्रामीण के सभी बच्चों ने संत सूरदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मंच का संचालन दिव्यांग संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उसी ग्रामीण बच्चों का भरपूर सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।