Light Rain Brings Relief from Heat in Sahibganj बारिश से गर्मी से मिली राहत, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsLight Rain Brings Relief from Heat in Sahibganj

बारिश से गर्मी से मिली राहत

साहिबगंज में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम खुशगवार हो गया। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही थी और तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था। दोपहर के बाद मौसम में बदलाव आया और बारिश के साथ ठंडी हवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 5 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से गर्मी से मिली राहत

साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में रविवार की शाम हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार बन गया। दरअसल, बीते दो तीन दिनों से गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगी थी। रोजाना तापमान बढ़ रहे थे और धूप भी तीखी निकल रही थी। रविवार को भी साहिबगंज का तापमान करीब 38 डिग्री पहुंच गया था और सुबह से काफी तीखी धूप निकली थी। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद से मौसम में बदलाव आने लगा और बादल घेरने लगा। जिससे मौसम काफी सुहावना होने लगा और गर्मी कम हो गई। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े चार बजे हल्की बारिस ही हुई और तेज ठंडी हवाएं चलने से तापमान गिर गया।

उधर, मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान दिया है की आगामी सात मई तक हल्की बारिस, आंधी तुफान आ सकते हैं। बहरहाल बारिस से गर्मी से राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।