48-Hour Akhand Harinaam Sankirtan Begins in Pothia with Grand Kalash Yatra पोठिया में हरिनाम संकीर्तन से पहले निकली कलश शोभा यात्रा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj News48-Hour Akhand Harinaam Sankirtan Begins in Pothia with Grand Kalash Yatra

पोठिया में हरिनाम संकीर्तन से पहले निकली कलश शोभा यात्रा

पोठिया। निज संवाददातापोठिया में हरिनाम संकीर्तन से निकली कलश शोभा यात्रापोठिया में हरिनाम संकीर्तन से निकली कलश शोभा यात्रापोठिया में हरिनाम संकीर्तन

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 5 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
पोठिया में हरिनाम संकीर्तन से पहले निकली कलश शोभा यात्रा

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया चौक स्थित व्यापार मंडल काली मंदिर परिसर में रविवार को 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। अष्टयाम प्रारंभ होने से पहले 251 महिलाएं और कन्याओं द्वारा गाने-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो काली मंदिर से निकलकर पोठिया चौक होते हुए रोटीपट्टी स्थित बूढ़ी चनानदी से श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भर दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस संकीर्तन स्थल पर पहुंची। जहां कार्यक्रम स्थल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों के पवित्र जल से अनुष्ठान स्थल का शुद्धिकरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार साह उर्फ बनुआ ने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के करणदिघी, रायगंज, कलियागंज से कीर्तन मंडली पहुंचे हैं।

साथ ही पांजीपाड़ा से रासलीला टीम भी पहुंची है। कार्यक्रम लगातार रविवार से आरंभ होकर 48 घंटे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन उनके द्वारा व्यापार मंडल के समीप काली मंदिर पोठिया में वर्षो पूर्व से लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के कई पंचायत से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही कलश यात्रा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राज कुमार साह उर्फ बनुआ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष लाल कुमार, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, सूरज कुमार, गोपाल, देव राय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।