Police Draw Weapons Against Women During Gangster Arrest Attempt Goes Viral दबिश देने गई पुलिस से नोकझोंक, दरोगा ने निकाली रिवॉल्वर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Draw Weapons Against Women During Gangster Arrest Attempt Goes Viral

दबिश देने गई पुलिस से नोकझोंक, दरोगा ने निकाली रिवॉल्वर

Pilibhit News - पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी अनीश को पकड़ने के लिए गांव नवदिया सुखदासपुर में दबिश दी। महिलाओं के विरोध के बाद पुलिस ने रिवॉल्वर निकाली, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 5 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
दबिश देने गई पुलिस से नोकझोंक, दरोगा ने निकाली रिवॉल्वर

गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने वहां की महिलाओं की ओर से विरोध के बाद रिवॉल्वर निकालकर लहरा दिया। इसका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। माधोटांडा थानाक्षेत्र के गांव नवदिया सुखदासपुर निवासी अनीश गैंगस्टर का आरोपी है। कुछ साल पहले अनीश शेरपुर कलां में रहने लगा। रविवार को अनीश नवदिया सुखदासपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा। पूरनपुर कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो वह आरोपी को पकड़ने गांव पहुंच गई। पुलिस की दबिश की भनक लगने से आरोपी भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया।

इस पर अनीश पास के घर में घुस गया। पीछे से पुलिस भी घर मे घुस गई। घर में मौजूद महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने किसी के घर में आने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों को उग्र होता देख दरोगा आकाश तेवतिया और सनी आर्या ने सरकारी पिस्टल निकाल ली और दहशत फैलाने के लिए हवा में लहरा दी। हालांकि आरोपी अनीश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिसकर्मियों के पिस्टल हवा में लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देने के लिए गई थी। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।