युवक की हत्या से परिजनों में पसरा है मातम
खगड़िया में शनिवार को एक किसान, सनोज यादव की हत्या कर दी गई। परिजनों में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी माला देवी और मां अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सनोज की हत्या के बाद गांव में चर्चा है कि आखिर...

मुंगेर, निप्र। शनिवार को खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर टीकारामपुर सीमा पर एकनिया दियारा में भीम राय टोला टीकारामपुर निवासी, पेशे से किसान, जुगेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र सनोज यादव की गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा रहा। सनोज की पत्नी माला देवी व मां अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सनोज के दो मासूम पुत्र को यह पता नहीं कि उनकी मां और दादी क्यों रो रही है। मां अनीता देवी ने कहती हैं, कि मेरा बेटा सीधा साधा किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था, किसी से दुश्मनी नहीं थी। आखिर किसने उसे मार दिया।
सनोज खेती-बाड़ी कर अपने परिजनों का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद दो मासूम पुत्र तथा जवान पत्नी का कैसे गुजारा होगा। पूरे गांव में लोग इसी बात की चर्चा कर रहे हैं। सनोज को देखने पहुंचे हर किसी के आंखों में अनायास आंसू टपक रहे थे। गौरतलब है कि सनोज यादव शुक्रवार से ही अपने घर से लापता था। शनिवार की देर रात एक मकई खेत से खगड़िया मुफस्सिल पुलिस ने सनोज के शव को बरामद किया। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद सनोज के शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या क्यों और कैसे हुई, व किसने की, इन सभी बिंदु पर खगड़िया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्या के संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। सनोज पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।