धर्म बदलकर युवती से सगाई करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
Etah News - मिरहची में एक युवक ने धर्म बदलकर हिन्दू युवती से सगाई की। जब उसने चेक से गहने खरीदे, तो उसके खाते में पैसे नहीं थे। ट्रू कॉलर पर युवक का नाम मुस्लिम आया, जिससे शक हुआ। पुलिस ने जांच की और युवक का असली...

मिरहची। धर्म बदलकर युवती से सगाई करने वाले युवक की पोल खुल गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगाई करने वाले युवक मुस्लिम है। धर्म बदलकर हिन्दू युवती से शादी करने जा रहा था। युवती के चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामलद दर्ज कर उसे जेल भेजा है। आरोपी जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। पिछले चार महीने से युवती के घर पर ही रह रहा है। थाना मिरहची क्षेत्र में युवती का चचेरा भाई कांस्टेबल है। इसी ने थाना मिरहची में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी चचेरी बहन दिल्ली में काम करती थी। दिल्ली में रहते हुए उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई।
दोनों दिल्ली में रहते रहे। युवक ने अपना नाम अंश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत बताया। इसके बाद युवती युवक को लेकर गांव में आ गई। दोनों साथ-साथ रहने लगे। युवती ने परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। ऐसे में 29 अप्रैल को दोनों की सगाई हो गई। सगाई के लिए लड़का और लड़की अपने साथ परिवार के लोगों को लेकर मिरहची में सराफा की दुकान पर जेवर लेने के लिए गए थे। यहां पर दो अंगूठी और एक चेन खरीदी थी। जेवर लेने के बाद युवक ने सराफ को चेक दे दिया गया। चेक को जब सराफ ने बैंक में लगाया तो उस खाते में पैसा ही नहीं था। पैसा न होने पर सराफा ने पुलिस को सूचना दे दी। सराफ का पैसा देने के लिए युवक ने जब अपने घर पर फोन किया तो ट्रू कॉलर का नाम मुस्लिम लिखकर आ रहा था। यहीं से शक हो गया कि यह लड़का दूसरे समुदाय का है। नाम बदलकर यहां पर रह रहा है। ये खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। इस पर काफी संख्या में लोग थाना में पहुंच गए। चर्चा यह है कि युवक के पास जो आधार कार्ड मिला है। हंगामा की सूचना मिलने पर सीओ सदर संजय कुमार पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम नोमान अंसारी पुत्र कासिम अली अंसारी, थाना कशिया, कुशीनगर बताया है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना सही नाम बता दिया। तहरीर मिलने पर युवक के खिलाफ धर्म बदलकर शादी करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।