नीट यूजी परीक्षा: दो केन्द्रों पर 1007 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर केन्द्र बनाए गये थे। सुबह 9 बजे से ही केन्द्रों पर पहुंचने लगे परी

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नीट यूजी परीक्षा- 2025 रविवार को मुंगेर के दो परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक एकल पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 1048 परीक्षार्थियों में 1007 ने भाग लिया। मुंगेर में पहली हुए नीट यूजी परीक्षा के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर केन्द्र बनाए गये थे। सुबह 9 बजे से ही केन्द्रों पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी: नीट यूजी परीक्षा को लेकर दोनों परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 9 बजे ही परीक्षार्थी पहंुचने लगे। परीक्षार्थियों को 11 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र के अंदर पंक्ति में प्रवेश कराया गया।
प्रवेश द्वार पर एक-एक परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। महिला परीक्षार्थी की तलाशी को लेकर दोनों केन्द्रों पर महिला कर्मी की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम: कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दोनों केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दोनों केन्द्रों पर जैमर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस केन्द्र के बाहर तैनात रही। जबकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भी परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए विशेष निगरानी रख रही थी। शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा: शिक्षा विभाग स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर में नीट यूजी परीक्षा को लेकर दो परीक्षा केन्द्र क्रमश: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर को बनाया गया था। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराई गई। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर में कुल 672 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें 643 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । वहीं 29 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मुंगेर में कुल 376 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस केन्द्र पर 12 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।