युवती को बहला कर ले जाने पर मुकदमा
Orai News - कालपी के एक मोहल्ले की 20 वर्षीय युवती पुलत्री को 2 मई को अगवा कर लिया गया। पिता ने आरोपी विवेक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स निकालकर आवश्यक कार्रवाई...

कालपी। नगर के एक मोहल्ला की युवती को अगवा कर ले जाने पर पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विवेचना संबंधित चौकी इचार्ज विशाल भड़ाना के द्वारा शुरू कर दी गई है। पीड़ित पिता ने कालपी कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए बताया कि 20 वर्षीय पुलत्री 2 मई की शाम लापता हो गई। उसने आस पड़ोस में जानकारी की तो पता चला कि उसकी पुत्री को आरोपी विवेक निवासी ग्राम भवानीदीन पुरवा ववाइन थाना रनिया जिला कानपुर बहला फुसलाकर ले गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस से प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुत्री का पता लगाने के लिए गुहार लगाई है।
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना रामगंज चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विशाल भढ़ाना को सौंपी गई है। विवेचक के द्वारा कॉल डिटेल निकाल कर आवश्यक करवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।