Strict Security Measures at NEET Exam Centers Cause Distress Among Candidates छात्राओं से कुंडल, कलावे और धागे भी उतरवाए गए, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsStrict Security Measures at NEET Exam Centers Cause Distress Among Candidates

छात्राओं से कुंडल, कलावे और धागे भी उतरवाए गए

Firozabad News - परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के कारण कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आभूषण पहनकर आए परीक्षार्थियों को वापस भेज दिया गया। महिला परीक्षार्थियों ने अपने आभूषण परिजनों को सौंपने के लिए बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं से कुंडल, कलावे और धागे भी उतरवाए गए

परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के चलते जिन परीक्षार्थियों ने पहले नियम-कानून ठीक से नहीं पढ़े थे, उन्हें परीक्षा केंद्रों पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्र के गेट से उन परीक्षार्थियों को वापस लौटा दिया गया, जो आभूषण पहने हुए थे। इस स्थिति में महिला परीक्षार्थी बाहर पहुंच परिजनों को तलाशती हुई दिखाई दीं, ताकि उन्हें अपने आभूषण सौंप सकें। कई परीक्षार्थियों ने फिर से परीक्षा केंद्र से बाहर आकर आभूषण उतारे, इसके बाद में उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सका। नीट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर खासी सख्ती रही। परीक्षार्थियों की गेट पर सख्त तलाशी ली गई।

परीक्षा के दौरान कलाई पर बंधे कलावे के साथ गले में पड़े हुए धागे को भी उतारने के निर्देश दिए। इस पर कई छात्राएं मुंह से ही कलावा काट कर उतारते हुए दिखाई दी तो कइयों को गले में पड़े हुए धागे भी उतारने पड़े। कुछ ने कहा भी कि कलावा में क्या दिक्कत है, लेकिन बाहर चेकिंग करने वालों ने शासन के निर्देश बताते हुए कलावे के साथ प्रवेश न मिल पाने की शर्त रखी। ऐसे में परीक्षार्थियों ने आनन-फानन में कलावा उतारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।