DM Issues Notice to Principal Over Soil Mining Allegations at Nehru Inter College प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर डीएम ने मांगी रिपोर्ट, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDM Issues Notice to Principal Over Soil Mining Allegations at Nehru Inter College

प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर डीएम ने मांगी रिपोर्ट

Kushinagar News - कुशीनगर में नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन से मिट्टी खनन का आरोप लगाया है। खनन अधिकारी ने मामले की जांच की और डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। अब डीएम ने प्रधानाचार्य को नोटिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 5 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर डीएम ने मांगी रिपोर्ट

कुशीनगर। पटहेरवा स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के जमीन से ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खनन के आरोप पर खनन अधिकारी की आख्या पर डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य पर ग्रामीणों ने स्कूल की जमीन से मिट्टी खनन का आरोप लगाया था। गांव के संतोष श्रीवास्तव सहित कुछ लोगों के द्वारा इस मामले से उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी। शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। पत्रक को संज्ञान में लेकर डीएम ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।