एक राष्ट्र-एक चुनाव पर हुई कार्यशाला
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परमेश्वर सिंह पीजी कालेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परमेश्वर सिंह पीजी कालेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध वर्ग की कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में पूर्व विधयाक बजरंग बहादुर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इसे राष्ट्र और समय की मांग बताया। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पारावाले की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशला का संचालन पूर्व अध्यक्ष सिविल बार फरेंदा अरविंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में एलबीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह, जनता इंटर कॉलेज पुरन्दरपुर के प्रधानाचार्य अरुण पांडेय, विवेका पांडेय, परमात्मा अग्रहरि, प्रमोद तिवारी, राजेश मोदी, प्रवक्ता एसके गौड़, प्रवक्ता सूरज शुक्ला, शिक्षक श्रीचंद, शिक्षक वंशीधर पांडेय, राधेश्याम चौबे, अमर सिंह मौर्या, शिक्षक सुशील शाही, रामसरन गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. मनीष चौबे, परमानंद तिवारी, राहुल सिंह, धनंजय चौबे, अधिवक्ता रामभवन यादव, अधिवक्ता सुरेंद्र पांडेय, गोपाल बगला, अश्वनी श्रीवास्तव, गया चौधरी, रामनारायण पांडेय, गोकुल अग्रहरि, लालजी कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।