प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुईं 210 छात्र-छात्राएं
Maharajganj News - महराजगंज के दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज में एक टैलेंट हंट मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 210 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान और बुद्धि परीक्षण में जूनियर और सीनियर वर्ग के 80 और 83...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में एक टैलेंट हंट मेधा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों से कुल 210 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की मातृ समिति किसान शिक्षा समिति द्वारा पंडित हरिप्रसाद मिश्र की पावन स्मृति में आयोजित परीक्षा में जहां जूनियर वर्ग से 80 तथा सीनियर वर्ग से 83 प्रतियोगियों ने सामान्य ज्ञान एवं बुद्धि परीक्षण की परीक्षा में प्रतिभाग किया वहीं नि:शुल्क छात्रावास, भोजन और पढ़ाई के लिए सुपर 30 के चौथे संस्करण की प्रतियोगिता परीक्षा में जूनियर व सीनियर वर्ग से कुल 47 छात्र-छात्राओं ने अपनी किस्मत आजमाई। दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य करुणामणि पटेल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमेश चंद पटेल, शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल, सीमा पांडे, राहुल जायसवाल, श्रवण विश्वकर्मा, अनिल त्रिपाठी, प्रदीप आदि सक्रिय भूमिका में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।