Police Department Implements E-Office System to Enhance Digital Infrastructure and Efficiency थानों व कार्यालयों को ई-ऑफिस की कनेक्टिविटी से जोड़ने को वितरित किए 20 लैपटॉप व 12 कम्प्यूटर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Department Implements E-Office System to Enhance Digital Infrastructure and Efficiency

थानों व कार्यालयों को ई-ऑफिस की कनेक्टिविटी से जोड़ने को वितरित किए 20 लैपटॉप व 12 कम्प्यूटर

Amroha News - पुलिस विभाग ने ई-ऑफिस प्रणाली का सफल संचालन शुरू किया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी थानों को लैपटॉप और ऑल-इन-वन कम्प्यूटर वितरित किए। ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने का उद्देश्य है कि प्रशासनिक कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 5 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
थानों व कार्यालयों को ई-ऑफिस की कनेक्टिविटी से जोड़ने को वितरित किए 20 लैपटॉप व 12 कम्प्यूटर

पुलिस विभाग में ई-ऑफिस के सफल संचालन और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में बढ़े कदम सार्थक होते दिख रहे हैं। पुलिस कार्यालय के बाद जिले के सभी थानों को कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए रविवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को लैपटॉप व ऑल-इन-वन कम्प्यूटर वितरित कर निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि ई-गवर्नेंस और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत की गई है जिसका शत-प्रतिशत संचालन सहयोग संग हाईटेक सोच से ही संभव है। अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा सभी सीओ और थाना प्रभारियों को 20 लैपटॉप व 12 ऑल-इन-वन कम्प्यूटर वितरित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ई-ऑफिस की शुरुआत हेड क्लर्क व अकाउंट्स शाखा से की गई थी।

वर्तमान में जिले के सभी शाखाओं एवं थाना/कार्यालयों पर अब इसका सफल संचालन किया जाना है। यह पहल न केवल प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने में मदद करेगी बल्कि फाइलों और डेटा की डिजिटल हैंडलिंग को भी सुगम बनाएगी। इसके अलावा ई-ऑफिस प्रणाली से थानों में शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेजी से निपटाया जा सकेगा। समय की बचत होगी, फाइलों की मॉनिटरिंग में भी सहूलियत होगी। कार्य प्रणाली और सहज, सुगम और जवाबदेह होगी। एसपी ने सभी अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्रता से अपनाने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही। इस दौरान एएसपी राजीव कुमार सिंह समेत सीओ, थाना व शाखा प्रभारी व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।