ICC की एनुअल रैंकिंग जारी, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में और भारत वनडे और T20 का बादशाह, जानिए अन्य टीमों का हाल
ICC की एनुअल रैंकिंग जारी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में और भारत वनडे और T20 फॉर्मेट का बादशाह है। अन्य टीमों का हाल क्या है, ये आप इस स्टोरी में जान लीजिए। इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज हारने पर झटका लगा है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने एनुअल टीम रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन है, जबकि टीम इंडिया वनडे और T20 फॉर्मेट की बादशाह है। टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज हारने पर झटका लगा है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर हो गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में बनी हुई है, जो कंगारू टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड इस समय टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के करीब है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था और श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची। इस तरह कंगारू टीम टेस्ट में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, भारत वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे आगे है, जबकि श्रीलंका बड़े विजेता के रूप में उभर रहा है। एनुअल ICC रैंकिंग में श्रीलंका ने बड़े बदलाव देखे हैं। ताजा रैंकिंग में मई 2024 से खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो वर्षों के मैचों को 50 प्रतिशत रेटिंग्स शामिल की गई हैं।
ICC Test Rankings में इस समय ऑस्ट्रेलिया 126 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड के खाते में 113 पॉइंट्स है, जो दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है, जिसके खाते में 111 अंक हैं और भारतीय टीम के खाते में 105 अंक हैं, जो चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में 95 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका (87) छठे, पाकिस्तान (78) सातवें, वेस्टइंडीज (73) आठवें, बांग्लादेश (62) नौवें और आयरलैंड (30) दसवें नंबर पर है।
ICC ODI Rankings की बात करें तो टीम इंडिया 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर विराजमान है, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 109 अंक हैं, जो दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में भी 109 अंक है। चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने अब तक 104 अंक हासिल किए हैं। पाकिस्तान पांचवें पायदान पर है, जिसके खाते में 104 रेटिंग पॉइंट्स हैं। छठे नंबर पर 96 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका, सातवें नंबर पर अफगानिस्तान (91), आठवें नंबर पर इंग्लैंड (84), नौवें नंबर पर वेस्टइंडीज (83) और दसवें नंबर पर बांग्लादेश (76) की टीम है।
ICC Test Rankings में इस समय ऑस्ट्रेलिया 126 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड के खाते में 113 पॉइंट्स है, जो दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई है, जिसके खाते में 111 अंक हैं और भारतीय टीम के खाते में 105 अंक हैं, जो चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में 95 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका (87) छठे, पाकिस्तान (78) सातवें, वेस्टइंडीज (73) आठवें, बांग्लादेश (62) नौवें और आयरलैंड (30) दसवें नंबर पर है।
ICC ODI Rankings की बात करें तो टीम इंडिया 124 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर विराजमान है, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 109 अंक हैं, जो दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में भी 109 अंक है। चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने अब तक 104 अंक हासिल किए हैं। पाकिस्तान पांचवें पायदान पर है, जिसके खाते में 104 रेटिंग पॉइंट्स हैं। छठे नंबर पर 96 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका, सातवें नंबर पर अफगानिस्तान (91), आठवें नंबर पर इंग्लैंड (84), नौवें नंबर पर वेस्टइंडीज (83) और दसवें नंबर पर बांग्लादेश (76) की टीम है।
|#+|
ICC T20 Rankings में भी टीम इंडिया का दबदबा है। भारतीय टीम 271 अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा किए हुए है। ऑस्ट्रेलिया 262 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है। इंग्लैंड के खाते में 254 पॉइंट्स हैं। इंग्लिश टीम तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है, जिसके खाते में 249 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, वेस्टइंडीज पांचवें नंबर पर है, जिसके खाते में 246 पॉइंट्स है। साउथ अफ्रीका 245 पॉइंट्स के साथ छठे, श्रीलंका 235 अंकों के साथ सातवें, पाकिस्तान 228 अंकों के साथ आठवें, बांग्लादेश 225 अंकों के साथ नौवें और अफगानिस्तान की टीम 223 अंकों के साथ दसवें नंबर पर है।